Loading...
अभी-अभी:

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की जनसुनवाई बनी मजाक, रिजल्ट को लेकर छात्र भटकने पर मजबूर

image

Jul 24, 2018

विकास सिंह सोलंकी : दरअसल देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में छात्र रिजल्ट को लेकर इतने परेशान है लेकिन प्रबंध उन्हें हर बार एक हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने का सिर्फ आश्वाशन ही देता है जिससे छात्र अपने आने वाले सेमेस्टर का न फार्म भर पाते है न ही अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी कर पाते है वही एमपेरियल कालेज के छात्र पिछले आठ महीनो से देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है छात्रों का कहना हे की एम्पेरियल कालेज में पिछले आठ महीनो से उनकी क्लास नहीं लग रही है न ही कालेज में प्रोफेसर आ रहे है और न ही कोई स्टाफ जब कालेज जाते है तो सिक्यूरटी गार्ड उन्हें भगा देता है।

कालेज की मान्यता समाप्त करने की मांग

छात्रों का कहना है की उन्होंने पूरी फ़ीस कालेज प्रबंध को दी है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है कलेक्टर से लेकर विश्विद्यालय के कुलपति को कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन हर बार एक हफ्ते का आश्वाशन ही मिलता है छात्रों की मांग है की कालेज की मान्यता समाप्त कर उन्हें दूसरे कालेज में एडमिशन दिया जाए लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वशन ही थमाया जाता है। 

एक हफ्ते का दिया जा रहा आस्वासन

वही रिजल्ट घोषित नहीं होने को लेकर जब विश्व विद्यालय के कुलपति नरेंद्र धाकड़ से बात की तो उनका कहना है की एक हफ्ते में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे वही एपेरियल कालेज की बारे में कहा की विश्विद्यालय की और से कार्यवाही की जा रही हे कालेज प्रबंध को एक हफ्ते का समय दिया गया एक हफ्ते बाद कालेज के छात्रों को दूसरे कालेज में शिफ्ट कर दिया जाएंगे देवी अहिल्या यूनिवर्सिर्टी में बीए, बीकॉम, बीएसी, बीएसी नर्सिंग, एमकॉम, एमए, सहित प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा के मुख्य व् ऍनटिकेटी के रिजल्ट जारी नहीं हुवे है  जिससे छात्र लगातार परेशान हो रहे है।