Loading...
अभी-अभी:

विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों ने किया हंगामा, सरपंच पर लगाए आरोप

image

Oct 4, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम, ग्राम पंचायत भैसातरा में आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया साथ ही ग्रामीणों ने शासन के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित होने का आरोप लगाते हुए मौके पर उपस्थित सरपंच व सचिव के उपर जमकर भड़ास निकाला।  

ग्रामीणों ने विशेष ग्राम सभा में उपस्थित नोडल अधिकारी के सामने ग्राम के सरपंच के उपर आरोप लगाते हुए कहा की गांव के घास जमीन पर सरपंच के द्वारा कब्ज़ा कर उसे अपने निजी उपयोग के लिए बेचने के साथ ही वर्तमान में शासन की महत्वपूर्ण आवास योजना के तहत ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के बजाय अपने ही परिवार के बेटी व बहु के नाम सर्वे सूचि में नहीं होने के बावजूद अनुपूरक सूचि में नाम जोड़कर योजना का लाभ उठाये जाने को लेकर मौके पर उपस्थित सैकड़ो के तादात महिला एवं पुरुषो ने सरपंच सचिव सहित पंचायत प्रतिनिधियों के उपर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाए जाने के साथ ही जिले के कलेक्टर को शिकायत कर त्वरित कार्यवाही की मांग किये है जाँच कर दोषियों के उपर कार्यवाही नहीं होने के एवज में ग्रामीणों ने गांव में शासकीय योजना का बहिष्कार कर लामबंद होकर आन्दोलन करने की चेतावानी दिए है।