Nov 11, 2025
सीएम डॉ.मोहन यादव ने सरदार पटेल जयंती पर 'एकता पदयात्रा' में लिया हिस्सा, दिल्ली ब्लास्ट को बताया दुखद
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित 'एकता पदयात्रा' रैली में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भाग लिया और आदिवासी कलाकारों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
पूर्व सीएम पटवा को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्रीने इस दौरान विधानसभा परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. यादव ने कहा कि पटवा जी के आदर्शों पर चलकर ही प्रदेश का विकास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भी कैबिनेट के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
सरदार पटेल के योगदान को किया याद
मुख्यमंत्रीने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सरदार पटेल ने न सिर्फ आजादी की लड़ाई लड़ी, बल्कि देश को कई षड्यंत्रों और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की मंशा से भी सुरक्षित रखा। उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।"
दिल्ली ब्लास्ट पर दिया बयान
दिल्लीमें हुए ब्लास्ट पर बात करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को 'बेहद दुखद' बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जांच कर रहे हैं और जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ऐसी किसी भी घटना से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।







