Loading...
अभी-अभी:

ज्वैलरी दुकान में चोरी, रात्रि गश्त की खुली पोल 

image

Mar 4, 2019

डब्बू ठाकुर- चोरों का अड्डा बना रतनपुर थाना। लगातार हो रही चोरियों को रोक पाने में नाकाम रतनपुर पुलिस।

रतनपुर थाना के अंतर्गत 1 सप्ताह के अंदर चोरों ने कई जगह से चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब तक हवा में खाली हाथ पैर मार रही और आज फिर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा रतनपुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित रतनपुर महामाया चौक  स्थित सिंगार ज्वैलर्स में फिर हुई चोरी। चोरों ने ज्वैलर्स दुकान से दो लाख  के आसपास  की चांदी के ज्वैलर्स में  हाथ साफ कर दिया। रतनपुर पुलिस जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंची और फिर चोरों की तलाश में जुटी।

चैनल गेट को  तोड़कर घुसे थे चोर

दुकान संचालक शशि भूषण सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह फोन से जानकारी मिली कि आप की दुकान में चोरी हो गयी है। तब मैं दुकान आकर देखा तो वहां चोरों के द्वारा चैनल गेट को  तोड़कर शटर को अड़ास कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश किए और दुकान में रखे चांदी के जेवरात लगभग दो लाख के आसपास, जिसमें चांदी के मुकुट, चांदी का सिक्का, चांदी की प्लेट, चांदी के पूजा के सामान,  चांदी की मूर्ति  और पुराने चांदी  को चोर चुरा ले गये। घटना की जानकारी दुकान संचालक द्वारा तुरंत रतनपुर पुलिस को दी गई। रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची  और  डॉग स्क्वायड तथा फिंगरप्रिंट को बुलाया गया एवं चोरों की तलाश में रतनपुर पुलिस जुट गई। बताया जा रहा है कि चोरों के द्वारा दुकान में रखे सोने के ज्वैलरी को नहीं हाथ लगाया गया है और दुकान में रखे तिजोरी को चोरों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया, मगर वह सफल नहीं हो पाए।