Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ

image

Dec 11, 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रुझान सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही राज्य की भाजपा सरकार की चिंता बढ़ गई है। साथ ही ये सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद रमन सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी? वहीं बता दें कि मतगणना की वर्तमान स्थिति कुछ ऐसा ही संकेत कर रही है। इसके अनुसार सत्ता की पिच पर हैट्रिक लगाने के बाद रमन सिंह का विकेट खतरे में है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 10:10 बजे तक की मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा को भारी झटका लगा है। 90 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भाजपा मात्र 24 सीटों पर आगे चल रही है, बता दें कि कांग्रेस 59 सीटों पर आगे है। शेष सात सीटों पर अन्य ने बढ़त हासिल की हुई है। इसके साथ ही शुरूआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर दिख रही थी, लेकिन दो घंटे की मतगणना के बाद मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है। वहीं अंतिम नतीजों तक कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो कांग्रेस रमन सिंह को सत्ता से बाहर कर छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों पर कुल 1257 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ चुनाव से ठीक पहले तक भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां राज्य में सरकार बनाने का दावा कर चुकी हैं। चुनावों के बाद एग्जिट पोल में यहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बताई गई थी। हालांकि अब तक रुझान मुकाबला एक तरफा होता दिखा रहे हैं।

मुंगेली जिला अपडेट evm चौथा  राउंड तक प्राप्त वोट

 लोरमी  विधानसभा 

कांग्रेस -सोनू चंद्राकर  -2500
बीजेपी -तोखन साहू -6817
जोगी कांग्रेस-धर्मजीत सिंह -15317

रायपुर-अभनपुर
रायपुर-अभनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू 33 सौ मतों से आगे
चौथे राउंड के बाद रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा 4 हजार से ज्यादा वोटें से आगे