Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः समाज सेवा की आड़ में ठगी के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडे गिरफ्तार

image

May 1, 2019

चंद्रकांत देवगन- समाज सेवा की आड़ में महिलाओं से ठगी करने के मामले में दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी में से एक आरोपी अनूप पांडे दुर्ग लोकसभा का वर्तमान चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी है। 

मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर का है, जहां पर आरोपी समाज सेवा करने के नाम पर गरीब महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जोड़ने व लाभ दिलाने के लिए सर्व समर्पण विकास सेवा समिति चलाता था। जिसमें संस्था द्वारा गरीब महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के नाम पर उन्हें संस्था से जोड़ा जाता था। वहीं लोन देने के नाम पर उनसे पैसा लिया जाता था। 

प्रतिमाह 10% की दर से पैसा वापस करने के नाम पर पैसे ऐंठे

संस्था से जुड़ी कई महिलाएं इनके संपर्क में आई और लगभग 50 लाख से अधिक की राशि अनूप पांडे की संस्था में जमा कराया गया। पीड़ितों के  जमा पैसों में प्रतिमाह 10% की दर से पैसा वापस करने के नाम पर सैकड़ों महिलाओँ से लाखों रुपये ऐंठ लिए। आरोपी अनूप पांडे द्वारा शहर में होर्डिंग्स लगवाकर रोजगार, शिक्षा, लोन समेत कई योजनाओं का सब्जबाग दिखाया गया जिसके बाद संस्था से लोग जुड़ते गए। अनूप पांडे संस्था से जुड़ी महिलाओं को अपने चुनाव प्रचार में भी इस्तेमाल करता था बीते विधानसभा चुनाव में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में था।

चेक बाउंस होने पर हुआ ठगे जाने का एहसास

संस्था से जुड़ी महिलाओं को आरोपी अपने ठगी के जाल में फंसाकर, लोगों से पैसे जमा करवाता। जब लोगों को पैसे देने की बारी आई तो आरोपी द्वारा दिया गया चेक बाउंस होने लगा। अपना पैसा नहीं मिलने पर पीड़ितों ने थाने में शिकायत की। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस को लेन-देन के दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अनूप पांडे और उसके दोस्त सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर 50 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आ चुका है। आरोपी प्रत्याशी अनूप पांडे मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है, वहीं ठगी की पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था। बहरहाल समाजसेवा के नाम पर ठगी करने वाले इस नेता जी को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजने की पूरी तैयारी कर ली है।