Loading...
अभी-अभी:

टुटेजा ट्यूटोरियल ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा में गाड़ा झंडा, संस्थान से बनें 5 डिप्टी कलेक्टर

image

Jan 24, 2019

शैलेन्द्र पाठक - बिलासपुर के टुटेजा ट्यूटोरियल ने इस बार फिर प्रतियोगी परीक्षा में झंडा गाड़ा है इस संस्थान से इस बार 5 डिप्टी कलेक्टर बने हैं ट्यूटोरियल में लगातार कोचिंग की गुणवत्ता के वजह से प्रतियोगी डिप्टी कलेक्टर रैंक हासिल कर रहे हैं बिलासपुर की स्मृति तिवारी ने टुटेजा ट्यूटोरियल से कोचिंग कर के डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है इस सफलता से संस्थान के साथ परिवार के लोग भी बेहद खुश हैं स्मृति तिवारी का यह दूसरा अवसर था पहले अवसर में स्मृति ने नायाब तहसीलदार का पद हासिल किया था लेकिन दूसरे अवसर में उसने डिप्टी कलेक्टर का रैंक हासिल किया है।

संचालक को दिया धन्यवाद

अपनी सफलता के लिए स्मृति तिवारी टुटेजा ट्यूटोरियल के सुनील टुटेजा संचालक को धन्यवाद देती हैं और बताती हैं कि टुटेजा ट्यूटोरियल की गुणवत्ता के कारण वह इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर स्मृति तिवारी ने डिप्टी कलेक्टर अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया है स्मृति का कहना है कि  जब अधिकारी निरीक्षण में आते थे तो उन प्रशासनिक अधिकारियों को देख कर उसके मन में भी जागा कि वह भी प्रशासनिक अधिकारी बनेगी और उसने तय किया और पीएससी की परीक्षा दी और डिप्टी कलेक्टर के पद में उसका चयन हो गया।

छात्रों के मानसिक विकास पर दिया जाता है ध्यान

टुटेजा ट्यूटोरियल के सुनील टुटेजा के मुताबिक संस्थान में छात्रों के मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है और उनको अच्छी गुणवत्ता वाली कोचिंग दी जाती है इस बार उनके संस्थान से 5 डिप्टी कलेक्टर बने हैं टुटेजा ट्यूटोरियल के संचालक सुनील टुटेजा के मुताबिक संस्थान में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है और प्रतियोगी उसे पहले टेस्ट लिया जाता है और उसके बाद उनको तैयार किया जाता है टुटेजा ट्यूटोरियल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क शिक्षा भी देता है इसके अलावा छात्रों को मानसिक रूप से संबल देने के लिए योगा प्राणायाम भी करवाता है।