Loading...
अभी-अभी:

कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव मृतक किसान के घर पहुंचे, घटना की जांच के दिए निर्देश

image

Jan 24, 2019

दीपक चौरसिया - सागर जिले के गौरझामर क्षेत्र के ग्राम सरदर्ई में कर्ज माफी सूची में सूची में फर्जी तरीके से लाखों रुपए का कर्ज देख कर  एक वृद्ध किसान की  हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर लगते ही मध्य प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने परिजनों को सांत्वना दी एवं किसानों के नाम पर फर्जी लोन मामले की जांच के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में बड़ा घोटाला हुआ है।

फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर लोन निकाला गया

सब भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है जिस का पर्दाफाश किसान ऋण माफी योजना में होने लगा है उन्होंने कहा कि किसान ऋण माफी योजना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है जिन किसानों ने कर्ज नहीं लिया उनके नाम पर लोन निकाला गया है ऐसे समिति प्रबंधकों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज कराए जाएंगे मंत्री हर्ष यादव ग्राम नया नगर से सर्दी गांव तक मृतक किसान के खेत पर बाइक से पहुंचे।

सहायता के तहत 4 लाख स्वीकृत

करीब ढाई किलो मीटर के दलदली एवं दुर्गम सड़क मार्ग से पहुंचे मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या समझ कर तुरंत सड़क निर्माण को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करने की घोषणा की एवं वार्ड नंबर 14 में विद्युत लाइन डाले बगैर लगाए गए मीटर में बिजली के बिल आने की समस्या सुनी और निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने बताया कि मृतक किसान मुकुंदी आदिवासी के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता के तहत 4 लाख स्वीकृत किए गए हैं।

किसान की  हार्ट अटैक से मौत

गौरझामर में  बड़ी संख्या में किसानों ने  बुधवार को मौत के बाद हाईवे पर चक्काजाम किया गया था यहां बड़ी संख्या में किसानों ने के नाम ऋण माफी योजना की सूची में सामने आए हैं जबकि किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लिया ही नहीं था तो नाम कैसे आ गए किसानों के के नाम पर हुए इस फर्जीवाड़े का मामला उजागर होने के बाद पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों की भूमिका पर सवाल खड़ा हो गया है।