Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक आरोपी की तलाश जारी

image

Sep 21, 2018

प्रवीण साहू - ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर युवक से 1 लाख 23 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों में से एक अन्य आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस बिहार में पकड़ा गया है।  पकड़े गए आरोपी विकास कुमार को आज रायपुर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

बता दे कि मामले के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस 10 दिन पूर्व दिल्ली से पकड़ कर जेल भेज चुकी है वही बचे एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। तीनों आरोपियों ने थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम सोनेसिल्ली निवासी युवक को ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने का झांसा देकर अपने विभिन्न खातों में विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने के नाम पर कुल 1 लाख 23 हजार रुपए अपने-अपने खातों में जमा कराए थे।

दरअसल ठगी का पता चलने पर  पीड़ित सुरेंद्र द्वारा थाना गोबरा नवापारा में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर  दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने धारा  420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना उपरांत आरोपियों की धरपकड़ में लग गई थी। जिसमे से दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।