Loading...
अभी-अभी:

रोजगार गारंटी योजना के तहत 16 लाख के तटबंध निर्माण में सरपंच सचिव कर रहे मनमानी

image

Feb 22, 2019

दिलशाद अहमद - जहां एक ओर रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी पंचायतो मे ग्रामिणो को रोजगार देने के लिए विभिन्न कार्य कराए जाते है ऐसे मे प्रेमनगर जनपद के सारसताल गांव मे लगभग सोलह लाख के तटबंध निर्माण कार्य मे रोजगार गारंटी के तहत दुसरे पंचायतो के मजदुर लाकर काम कराया जा रहा है रोजगार गारंटी के नियम के तहत निर्माण कार्य के गांव के ही मजदुरों को जाब कार्ड से हाजिरि लगाकर भुगतान किया जाता है लेकिन सरपंच सचिव के मनमानी से दुसरे पंचायतो से दो दर्जन मजदुरो से मजदुरी लिया जा रहा है।

सरपंच कर रहे मनमानी

जहां मजदुरो को मजदुरी का भुगतान किस प्रकार से किया जा रहा है कोई जानकारी नही है ऐसे मे पंचायत के सचिव अपना पल्ला झाड़ते हुए सरपंच पर पूरे मनमानी का ठिकरा फोङते नजर आए एक ओर मनरेगा के तहत पंचायतो मे लाखो रुपए का काम कराए जाते है जहां स्थानिय ग्रामिणो को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

मनरेगा के कामों मे हो रही अनियमितता

वहीं सारसताल के मनरेगा कार्य मे अनियमितता को लेकर विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मिडिया से जानकारी मिलने कि बात कर जांच टीम गठित करने कि बात करते नजर आए बहरहाल शासकिय योजनाओ का जिले मे तो बुरा हाल तो है ही ऐसे मे ग्रामिणो को रोजगार देने के लिए मनरेगा के कामों मे हो रहे अनियमितताओ और सरपंच सचिवो कि मनमानी पर कब तक अंकुश लगता है यह तो देखने वाली बात होगी।