Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत युवक ने किया घोटाला, 70 से अधिक हितग्राहियो को नही मिला कनेक्शन

image

Jun 5, 2018

पुलिस अभिरक्छा के तहत युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों पर अपनी ठगी की मुहर लगाने वाला शातिर ठग है जिसने प्रधानमंत्री  उज्जवला योजना के नाम  से  ग्रामीणों को चुना लगाया  जहां  नकली एजेंट बनकर ग्रामीणों से पैसे तो ऐठ लिए मगर अब पुलिस के गिरफ्त में है।

दरसल गुरुर थाना के गांव परसुली का रहने वाले इस शातिर ठग का नाम अमित सिन्हा है जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला सिन्हा का लड़का है जिसने ऑनलाइन पहले तो प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म निकाला फिर नकली गैस एजेंट बनकर ग्रामीणों के पास जा पंहुचा जहां तत्काल गैस कनेक्शन  देने की बात कह कर ग्रामीणों से 200 से 250 रुपये ले लिये फिर एक रसीद भी थमा दी जब ग्रामीणों को गैस कनेक्शन  नहीं मिला तो वो गुरुर के गैस एजेंसी पहुंचे जहा पता चला की जिस व्यक्ति को उन्होंने पैसे दिए वो एक ठग था जिसके बाद गुरुर गैस एजेंसी सचालक ने गुरुर थाने में मामले की शिकायत की जहां जांच में मामले का खुलासा हुआ 

पुरे मामले में पुलिस की माने तो इस शातिर ठग ने 8 गावो के 70 से अधिक ग्रामीणों को गैस कनेक्शन  के नाम पर ठगा है जहां आरोपी के पास से नकली रसीद और फार्म जप्त किया गया है जहा आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।