Loading...
अभी-अभी:

नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने दी श्रद्धांजली

image

May 14, 2020

राम कुमार यादव : राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा को उनके पैतृक गांव दरीमा पहुंच कर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने श्रद्धांजलि दी है।

केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने शहीद एएसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता  बृज मोहन शर्मा से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा। केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका ने शहीद पुलिस जवान के शहादत पर शोक जताया है। शहीद के पिता और भाईयों से मिलकर इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही है।

मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है मैं उनकी शहादत को नमन करती हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे वहीं परिवार वालों ने एक मांग की है कि अम्बिकापुर य़ा आस पास कहीं भी शहीद के नाम से किसी स्टेडीयम अस्पताल य़ा अन्य किसी परियोजना का नाम रखा जाये। जिससे शहीद को सच्ची श्रद्धांजली मिले और लोगों के स्मृति पटल पर अंकित हो सकें। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुके हैं। बता दें कि, इस मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने चार ईनामी नक्सलियों को भी मार गिराया था।