Loading...
अभी-अभी:

पुलिस द्वारा नाकेबंदी प्वाइंट पर बिना किसी वजह के घूम रहे 229 वाहनों का चालान

image

Mar 27, 2020

दुर्गः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 41 स्थानों पर नाकेबंदी प्वाइंट लगाया। 25 मार्च को इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी प्वाइंट पर बिना किसी वजह के घूम रहे 229 वाहनों का चालान किया। इसी तरह कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिलाधीश अंकित आनंद की ओर से जारी लाकॅडाऊन के आदेशों का उल्लंघन करने पर सेक्टर 6 भिलाई नगर थाना मे छोटू साव, खुर्शीपार थाना मे मोहम्मद इमरान व वैशाली नगर थाना मे गगन साहू के खिलाफ भादवि की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

खुला उल्लंघन करने के आरोप मे 31 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा ने बताया कि जिले अभी तक शासन के आदेश का खुला उल्लंघन करने के आरोप मे 31 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आम जनमानस से अपील की है कि चार-पांच दिन का ही समान एक साथ खरीद ले बार-बार उसी चीज को लेने के लिए जनता मार्केट में ना पहुंचे। इससे 1 सप्ताह घर से बाहर न निकलना पड़े। आम जनमानस के कारण बाजार में भीड़ हो रही है, जो उचित नहीं है। पुलिस फिर कार्रवाई शुरू करेगी घरों में रहकर सुरक्षित रहें यह अपील पुलिस के द्वारा रोज की जा रही है और फिर भी लोगों के नाम आने पर आगे पुलिस कार्यवाही भी करेगी।