Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर नगर पंचायत में जड़ा ताला

image

Apr 10, 2019

जितेंद्र सिन्हा : पीने के पानी व निस्तार के साधन से वंचित फिंगेस्वर के सतनामी मौहल्लेवासियों ने आज दोपहर  नगर पंचायत में जमकर हंगामा किया। वहीं संतोषप्रद जवाब न मिलने से उन्होंने प्रवेश द्वार में ताला जड़कर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इसके पहले भी ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर लिखित व मौखिक अनेको बार अपनी शिकायत नगर पंचायत में दर्ज करा चुके है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए के चलते आज पानी की समस्या को लेकर मुहहलेवासियों का आक्रोष फूट पड़ा व नगर के प्रमुख मार्ग में सैकड़ों के तादात में महिला पुरुष व बच्चे जमकर नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत पहुंचे।

वहीं जिम्मेदार अधिकारी के नदारद रहने से ग्रामीणों के सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर पंचायत में ताला जड़कर जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पानी की आपूर्ति किये जाने टैंकर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ ही आचार संहिता खत्म होते ही मोहल्ले में 4 जगहों में नलकूप खनन कर पेयजल समस्या से निजात दिलाये जाने की बात कही है।