Loading...
अभी-अभी:

साप्ताहिक वसूली को लेकर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, दुकानें न लगाकर किया साप्ताहिक बाजार का बहिष्कार

image

Jan 6, 2019

शैलेश गुप्ता - व्यापारी वर्ग ने अपनी दुकान न लगा कर साप्ताहिक बाजार का बहिष्कार करते हुए पूरा दिन बिताया सड़क पर जरासल मामला सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुसाहा का है जहां साप्ताहिक बाजार बैठकी वसूली का ठेका महामाया महिला समूह को दिया गया है समूह द्वारा व्यापारियों से 10 से 20 रु लिया जा रहा था वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि  पिछले बाजार को प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से बाजार बैठकी का 50 से 100 रु डरा धमका कर वसूला गया जिसका हम विरोध करते है।

डरा धमका कर की जा रही अवैध वसूली

वहीं महिला समूह की अध्यक्ष सचिव व  सदस्यों से जब हमने बात की तो सभी का कहना यही था कि हमने कोई भी शिकायत बाजार वसूली को ले कर न ग्राम पंचायत से की है और न ही जनपद पंचायत से अब ये समझ से परे है कि बाजार बैठकी वसूली को ले कर विकासखण्ड स्तर के प्रसाशनिक अमला इतने महरबान क्यो है ठेकेदार पर फिरहाल महिला समूह ने व्यापारियों के तेवर देख नियम के तहत बाजार बैठकी की राशि वसूलने की बात कही है।