Loading...
अभी-अभी:

आठ वर्षीय बालक द्वारा कीटनाशक सेवन करने के मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान

image

Jan 6, 2019

शुभम पलरेचा - आठ वर्षीय सुनील पिता नानूराम ने 29 दिसंबर को घर में कीटनाशक का सेवन कर लिया था मामले में सामने यह आया था कि राशन नहीं मिलने और भूख से परेशान होकर बालक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया बालक की हालत खराब होने पर बाजना से रतलाम जिला अस्पताल रेफर कि या था मामले की जानकारी जिला मुख्यालय पर मिली तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया प्रशासन ने घर में राशन नहीं होने व भूख से कीटनाशक पीने की बात के मामले को झूठ करार दिया।

मामले की जानकारी राष्ट्रीय बाल आयोग तक पहुंची

शनिवार सुबह राष्ट्रीय बाल आयोग व राज्य बाल आयोग सदस्य के साथ सैलाना एसडीएम रणजीतसिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सक्सेना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुषमा भदौरिया, बाल संरक्षण अधिकारी आरके मिश्रा, तहसीलदार रमेश मसारे, थाना प्रभारी आनंद भाभोर, सहायक खाद्य अधिकारी कादंबिनी धकाते, आरआई जितेंद्र राजावत सहित अमला गांव पौनबट्टा पहुंचा सदस्यों ने सबसे पहले बालक सुनील के व बाद में परिजनों के बयान लिए पड़ोसियों से चर्चा करने के बाद आंबापाड़ा स्थित राशन की दुकान पर भी पहुंचे। वहां पर स्टाक व अन्य दस्तावेज एकत्र किए बाजना स्वास्थ्य कें द्र के बीएमओ को भी बुलाया गया लेकि न वे नहीं आ पाए बाद में सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उन्हे बुलाया।

दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही

ग्राम पौनबट्टा से आने के बाद दोनों सदस्यों से कलेक्टर रुचिका चौहान व एसपी गौरव तिवारी ने शाम को सर्किट हाउस में मुलाकात की सदस्यों ने बाजना में एंबुलेंस नहीं होने व थाने पर महिला आरक्षक नहीं होने की बात दोनों अधिकारियों को बताई मामले में अधिकारियों ने व्यवस्था करने की बात कही सदस्यों का कहना था पू्‌रे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए हैं बालक व परिजनों सहित अन्य के बयान लिए है रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी 10 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पूर्ण हो जाएगी जो दोषी होगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी।