Loading...
अभी-अभी:

पति की प्रताड़ना और बैंक के रवैये से परेशान होकर महिला ने की खुदकुशी

image

Jun 25, 2018

धमतरी मे 23 जून को एक संम्भ्रात परिवार की महिला व्दारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया था मृतक महिला ने पति की प्रताड़ना और बैंक के रैवये से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया था वही सविता खंडेलवाल की मौत को लेकर अब कई सवाल उठने शुरू हो गए है जिसके चलते शहर के हमराह महिला मंडल की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से सुसाईड को लेकर शिकायत कर जांच की मांग कर रहे है।

एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई

इसके साथ ही बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठा रहे है दरअसल 23 जून शुक्रवार को धमतरी में पति से प्रताड़ित और एक बैंक के कार्रवाई से एक पीड़ित सविता खंडलेवाल ने मौत को गले लगा लिया था जो धमतरी के अमलतासपुरम् कालोनी स्थित बी 1 बंगले में रहा करती थी और हाल में ही ओरियन्टल बैंक आफ कॉमर्स ने सरफेसी एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए महिला के बंगले को सील कर दिया था।

मंदिर में बनाया अपना ठिकाना

जिसके बाद महिला मानसिक रूप से परेशान रह रही थी और घर सील होने के बाद कालोनी के ही एक मंदिर में उनका ठिकाना था शिकायतकर्ता महिलाओ की माने तो बैंक के अफसरों ने नियम विरूध्द कार्रवाई करते हुए उनके घर को नीलाम कर दिया जबकि इस नीलामी मे कौन कौन शामिल थे इसकी जानकारी मृतका को नही दी गई थी।

नीलामी के पैसे नही दिये गये महिला को

इसके आलावा नीलामी के बाद बचत पैसे मृतका को नही दिए गए महिलाओ का कहना है कि बैंक वालो ने मृतका पक्ष सुने और मोहलत दिये घर बगैर को बेच दिया ऐसे मे हमराह महिला मंडल की महिलाओ ने पूरे मामले की बारीकी के साथ जांच की मांग कर रहे है बहरहाल पुलिस प्रशासन इस मामले मे निष्पक्ष जांच करने की बात कह रहे है।