Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के चिड़ियाघर में विश्व की सबसे छोटी मारमोसेट प्रजाति के बंदर का जोड़ा लाया गया

image

Jun 25, 2018

जोड़े को अभी जू अस्पताल में रखा है बाद में इसे आठ बाय आठ फीट के पिंजरे में शिफ्ट किया जाएगा अभी पिंजरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है चिङिया घर अधिकारी ने बताया कि बंदर के जोड़े को इंदौर का मौसम रास आ रहा है इन्हें खाने में सीजनल फलों के साथ उबला हुआ चिकन पसंद है औसत उम्र 10 वर्षहोती है।

जिस जोड़े को लाया गया है उसकी लंबाई पूंछ से मुंह तक 30 सेंटीमीटर है पारुलकर के मुताबिक इस प्रजाति के कुछ बंदर अंगुली के आकार के भी होते हैं यह जोड़ा खरगोश के आकार का है इससे पहले बड़ौदा से ही ब्लैक व सफेद बत्तख के जोड़े लाए गए थे बाजार में इन बंदरों की कीमत चार से पांच लाख रुपए के आसपास होती है।

बंदर के जोड़ों के साथ ही ऊदबिलाव प्रजाति के योरपियन फेरेटस का एक जोड़ा भी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आया है मादा सफेद और नर काले रंग का है इनकी उम्र 6 और 7 महीने बताई जा रही है इन्हें भी जू अस्पताल में रखा गया है।