Loading...
अभी-अभी:

युवा कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा

image

May 22, 2018

सोमवार को धमतरी में युवा कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर हँगामा किया, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नही है जबकि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की कोई परवाह नही है उनकी मानें तो प्रदेश में अब तक 32 हजार से ज्यादा महिलाएं गायब है जिनकी कोई खोज खबर नही है ऐसे में यहां महिलाएं सुरक्षित नही है जिसके लिए प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

दरअसल प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवक कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे है सोमवार को धमतरी में भी युवक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की की नौबत भी आन पडी वहीं इस मामले में युवक कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है बहरहाल जिला प्रशासन युवक कांग्रेसियों की मांग को शासन स्तर का हवाला देते शासन तक पहुंचाने की बात कह रहे है।