Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपाः ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

image

Nov 7, 2019

रवि गोयल - नैला चौकी क्षेत्र के बलौदा जांजगीर रोड पर बीती रात एक ट्रेलर ने ग्राम सिवनी के कन्हैया बरेठ नामक युवक को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। उसकी मौत से गुस्साए परिजनों ने दूसरे दिन सुबह से ही जांजगीर बलौदा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीण का आरोप है कि नो एंट्री के समय भी बलौदा जांजगीर मार्ग पर कोयले से भरी कोलवासरी की गाड़ियों का आवागमन होता है।

परिजन लगा रहे पुलिसवालों के खिलाफ लापरवाही का आरोप

बीती रात को भी एक गाड़ी ने कन्हैया बरेठ को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर आरटीओ के लोग मौजूद थे, लेकिन उसे पकड़े नहीं और अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर कर रहे हैं। पुलिस वालों ने घरवालों को कोई सूचना नहीं दिया और लाश को उठाकर हॉस्पिटल ले गए। मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए और नो एंट्री के समय गाड़ियां न चले, इन्ही मांगों को लेकर आक्रोशित लोग लगातार 6 घंटे से चक्का जाम किये रखे थे। मौके पर पहुंचे एडिशनल कलेक्टर, एडिशनल एसपी और जांजगीर एसडीएम की टीम ने मृतक के परिजनों को 25000 का मुआवजा देकर, दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया और 6 घंटे से लगे चक्का जाम को समाप्त कराया। वहीं चक्काजाम में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।