Loading...
अभी-अभी:

युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, सेवा और समर्पण की ली शपथ

image

Oct 2, 2021

देवेंद्र : महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर युवामोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। बता दें कि, अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी गुलाब चंदेल, सांसद अरुण साव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा और समर्पण कार्य पर जोर दिया। 

12 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत, गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक गरीब व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो चावल भेजा गया है जिसे छत्तीसगढ़ में कटौती कर बहुत कम हितग्राहियों को बांटा जा रहा है जबकि उनके राशन कार्ड में निर्धारित कोटे के चावल के अतिरिक्त मुफ्त में 5 किलो प्रति व्यक्ति दिया जाना है। इसकी जानकारी आम जनता को हो इसके लिये 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
गांधी व शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता रखने,प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। वहीं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को  शपथ दिलायी और प्रमाण पत्र ऑन लाइन डाउनलोड कराया। गौरतलब है कि, युवामोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। बीजेपी कार्यकर्ता सहित विधानसभा क्षेत्र के मुंगेली नगर के ग्रामीण, सेतगंगा और जरहागांव मण्डल के कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।