Oct 2, 2021
रूपेश मंसूरे । बैतूल में आईपीएल मैचों में सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने चल रहा है। 19 सितंबर से शुरू हुई आईपीएल के मैचों में लगातार पुलिस को सट्टा खिलाने और बड़ी संख्या में पैसों का दांवपेच लगाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस लगातार मिल रही सूचनाओं पर टीम बनाकर निगरानी कर रही थी।
चाय पॉइंट पर छापामार कार्रवाई
आईपीएल में शनिवार को हुए चेन्नई सुपर किंग वर्सेस राजस्थान रॉयल के मैच में सट्टा लगने की जानकारी पर पुलिस ने इटारसी रोड के एक चाय पॉइंट पर छापामार कार्रवाई की जहां से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से पुलिस को नगदी सहित मोबाइल मिले है।
मोबाइल के जरिये खेला जाता है सट्टा
पुलिस ने पूछताछ के दौरान सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले विनय रिजवानी के टिकारी स्थित ऑफिस पर छापामार कार्यवाही की जहां से पुलिस को सीडी,मोबाइल,लैपटॉप मिले है। साथ ही 40 से 50 लाख रुपए के सट्टे का रिकॉर्ड पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, यह लोग मैच में रन बनाने और हार जीत पर दांव लगाने का काम करते है पूरा सट्टा मोबाईल के जरिए खेला जाता है। फिलहाल पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।