Loading...
अभी-अभी:

छग राज्यपाल के निधन पर सार्वजनिक अवकाश किया था घोषित फिर भी खुले रहे आंगनबाड़ी केंद्र

image

Aug 16, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन के आकास्मिक निधन के उपरांत राज्य सरकार ने माननीय राज्यपाल स्वर्गीय बलराम दास जी टंडन का अंतेष्टि संस्कार 16 अगस्त को किये जाने को लेकर राज्य के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ ही प्रदेश के सभी स्कुलो कार्यालयों व अन्य सरकार की संसथाओ में 16 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश के फरमान जारी करने के साथ ही उक्त आशय की जानकारी से सभी प्रशासनिक अधिकारिओ को अवगत कराए जाने के बावजूद फिंगेश्वर के महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्फत संचालित आगनबाडी केंद्र खुले रहे

 वही नियमित दिनचर्या अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्त्ता व सहायिका अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करते पाये गए कार्यकर्ताओ से चर्चा किये जाने पर उन्होंने शोक दिवस की जानकारी होने की बात कहते हुए अधिकारिओ के निर्देश में काम करने की बात कही, वही स्वराज एक्सप्रेस के सवाददाता के द्वारा मामले को लेकर संज्ञान में लाये जाने पर आनन फानन में सुबह 9:30 बजे खुले आंगनबाडी केन्द्रों को 12 बजे तुरंत बंद करा दिया गया।