Loading...
अभी-अभी:

आप नेता ने 5 लाख रूपए में टिकट बेचने का लगाया आरोप

image

Aug 16, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी में बगावत के सुर गूंजने लगे है और ये सब विधानसभा टिकट को लेकर हो रहा है। बता दें आप नेता धीरज गोस्वामी ने 5 लाख रुपय मे टिकट देने का आरोप लगाया है। आप नेता धीरज गोस्वामी ने ये भी आरोप लगाया है कि जो पैसा लिया जा रहा है वह उत्तर प्रदेश के आईडीबीआई बैंक के खाते में फंड के नाम पर जमा करवाया जा रहा है। 

साथ ही आप नेता ने आलोक अग्रवाल पर 90% टिकटो को बेचने का आरोप लगाया है आप नेता धीरज गोस्वामी का कहना है की टिकटों की खरीद फरोख्त के लिये आप नेता चितरूपा पालित पर टिकिटों की सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। धीरज गोस्वामी का कहना है की रीना सक्सेना को हुजूर विधानसभा से 5 लाख रुपय ले कर टिकट दिया गया है धीरज का कहना है की इंटरव्यू में फंड के नाम पर रुपए लिये जा रहै है क्योंकि धीरज का कहना है की वह हुजूर क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे मगर उनके सामने 5 लाख की डिमांड रख दी जिससे उन्हे टिकट ना दे कर पार्टी ने रीना सक्सेना को हुजूर से टिकट दे दिया है।