Loading...
अभी-अभी:

अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

image

Oct 6, 2021

इशहाक खान । अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 50 दिन तक धरना प्रदर्शन के बाद अब ग्रामीण ने किया अनिश्चितकालीन चक्काजाम कर दिया है।

अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग बाधित
बता दें कि, इस चक्काजाम से अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण अन्तागढ़ पहुंचकर भारी भीड़ जुटा रहे हैं। चक्काजाम के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, तथा सुरक्षा के लिए चारों तरफ जवान तैनात हैं। 

50 दिन से कर रहे थे धरना प्रदर्शन
बता दें कि, अंतागढ़ जिला निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों लोग 50 दिन से वीर नारायण सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन कर  रहे थे।