Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयसिंह सोलंकी ने थामा बीजेपी का दामन

image

Oct 6, 2021

अंकित। खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विजयसिंह सोलंकी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व विधायक सोलंकी ने आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष हरदा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सोलंकी के बीजेपी में शामिल होने के बाद सीएम ने किया ट्वीट
इस मौके पर मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे। विजयसिंह सोलंकी के बीजेपी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।

विधानसभा चुनाव में बनेंगे नए समीकरण
गौरतलब है कि, विजयसिंह सोलंकी वर्ष 2013 में भगवानपुरा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके है जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार केदार डाबर के सामने हार का सामना करना पड़ा था। विजयसिंह सोलंकी के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब आने वाले विधानसभा चुनाव में नए समीकरण बन सकते है।