Loading...
अभी-अभी:

यातायात एएसपी और डीएसपी ने वन वे हटाने का लिया फैसला, लोगों की परेशानी के कारण वनवे हटाया

image

May 27, 2019

ओम शर्मा : दो दिन पहले शंकर नगर रोड पर किये गए वन वे को अब हटा दिया गया है। दरअसल आज रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचकर वन वे हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे यातायात एएसपी और डीएसपी ने वन वे हटाने का फैसला लिया। इस दौरान उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा खुद बुलडोजर पर चढ़कर वन वे को हटाते दिखे।

वन वे को हटवाने मौके पर पहुंचे उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि मैं यहां पर विरोध करने नही आया हूं। वन वे के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी लोगों ने मुझे इस संबंध में अवगत भी कराया था। यातायात एएसपी और डीएसपी को फोन कर मैंने मौके पर बुलाकर निर्देश दिया कि वन वे को हटाया जाए जिसके बाद वनवे को हटा दिया गया है। वहीं इधर यातायात एएसपी एम आर मंडावी ने कहा कि रोड को स्टेट रोड ऑथरिटी द्वारा बंद किया गया था चूंकि उनके प्लान में ये चीजें आयी थी तो उन्होंने बंद किया था। इससे ट्रैफिक व्यवस्था अच्छा हो गया था लेकिन विरोध है इसलिए फिलहाल डिसीजन लिया गया है कि इसे हटाया जाए। इसके बाद विचार करके इसको बेहतर ढंग से करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें की वन वे होने के चलते आम लोगो को काफी परेशानी हो रही थी हालाँकि अब वन वे हटने के बाद लोगो ने रहत की साँस ली है।