Loading...
अभी-अभी:

सड़क हादसा: इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर.

image

May 3, 2024

सड़क हादसा: इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर.

छत्तीसगड़ के कोरबा में सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, एक बार फिर से कटघोरा थाना क्षेत्र में मवेशियों के कारण हादसा हुआ है, जहां अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हुआ है.

गाड़ी में सवार 6 लोग घायल

कोरबा की सड़कों पर बैठे मवेशियों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, एक बार फिर कटघोरा थाना क्षेत्र में मवेशियों के कारण हादसा हुआ है, जहां अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, हादसे में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

मवेशियों को बचाने के करण हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जेंजरा नाले के पास का है, बता दें कि सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है, इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर परिवार अपने घर लौट रहा था इसी दौरान हादसा हुआ है, दुर्घटना के दौरान कार में सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

आए दिन होते है हादसे

स्थनीय लोगों का कहना है की सड़क पर बैठे मवेशी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं , मवेशी को बचने के कारण हादसा हुआ है हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन में फंसे चालक और अन्य लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया ,नाले में पानी कम होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

चांपा जिला का निवासी है परिवार

जानकारी के मुताबिक जांजगीर निवासी ओमप्रकाश जायसवाल का परिवार जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाला है, वह पत्नी और दो बहन और दामादों के साथ कार से इलाहाबाद अस्थि विसर्जन करने गए हुए थे, वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है इस हादसे में ओमप्रकाश और कार के चालक की हालत गंभीर है, उन दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

 

Report By:
Author
Swaraj