Aug 31, 2025
बलरामपुर: तेज रफ्तार बाइक हादसे में दो की मौत, एक घायल
सुनील पासवान बलरामपुर: बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास रात 3 से 4 बजे के बीच एक भीषण बाइक हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई बाइक सवार तीन लोग गिर गए, जिसमें एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक दो हिस्सों में बंट गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।