Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार बाराती बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, 30 बाराती घायल

image

May 7, 2019

प्रवीण साहू : अभनपुर-कठिया मार्ग पर स्थित ग्राम पी-जामगांव के पास सोमवार शाम 5 बजे एक तेज रफ्तार बाराती बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार सभी 30 बाराती घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अभनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

घायल 5 लोग मेकाहारा रिफर 
बता दें कि यहाँ गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को मेकाहारा रिफर कर दिया गया, जबकि शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम भरदाकला निवासी रवेन्द्र अवस्थी की बारात सोमवार दोपहर 3 बजे महासमुंद जिले के रमनटोला गाँव जाने निकली थी। 

गौरतलब है कि 30 बारातियों को लेकर जा रही लक्जरी बस क्रमांक सीजी 07, ई 1836 का चालक शाम 5 बजे अभनपुर-कठिया मार्ग पर स्थित पी-जामगांव के पास बस से नियन्त्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे बस में बैठे सभी बारातियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की जानकारी आने-जाने वालों ने अभनपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अभनपुर के सरकारी अस्पताल पहुँचाया।