Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया 6 दिवसीय प्रदेश दौरे पर

image

Feb 9, 2018

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया 6 दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं।

वे 10 फरवरी रविवार को इंडिगो की नियमित विमान सेवा से शाम 04.00 बजे लखनऊ से रायपुर पहुंचेंगे।

11 फरवरी को राजनाँदगाँव जिले के डोंगरगाँव स्थित जल संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  

12 फरवरी सोमवार को सुबह 11.00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर के अंतर्गत विभिन्न बूथ, जोन, सेक्टर का दौरा कर समीक्षा करेंगे। दोपहर 02.00 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक में शामिल होंगे।

13 फरवरी मंगलवार को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में कांग्रेस रिसर्च एवं एनालिसिस विभाग की बैठक में शामिल होंगे। 11.00 से शाम 04.00 बजे तक नगरीय-निकाय के निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। रात्रि 08.00 बजे प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।  रात्रि 09.00 बजे रायपुर से बैकुंठपुर जिला- कोरिया के लिये अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से रवाना होगे। 

14 फरवरी बुधवार को सुबह 05.45 बजे बैकुंठपुर पहुंचेंगे। सुबह 10.30 बजे बैकुंठपुर से ग्राम-मेण्ड्रा (सोनहट) के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे ग्राम-मेण्ड्रा पहुंचकर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी द्वारा आयोजित हसदेव जनयात्रा के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। रात्रि 08.00 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस द्वारा रवाना होंगे।

15 फरवरी को गुरूवार को सुबह 08.05 को रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 09.30 बजे रायपुर से भखारा, कुरूद विधानसभा जिला-धमतरी के लिये रवाना होंगे। 11.00 बजे भखारा पहुंचकर जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी गठन की समीक्षा। दोपहर 12.00 बजे भखारा से कुरूद के प्रस्थान, व्हाया-कोसमर्रा, सिलयारी। दोपहर 12.30 बजे कुरूद पहुंचकर विधानसभा अंतर्गत चल रहे बूथ, जोन, सेक्टर गठन की समीक्षा। दोपहर 02.00 बजे कुरूद से मगरलोड के रवाना होंगे। दोपहर 02.30 बजे मगरलोड पहुंचकर नगरी विधानसभा जोन, सेक्टर, बूथ गठन की समीक्षा। शाम 05.30 बजे मगरलोड से माना विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 07.30 बजे रायपुर माना विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।