Loading...
अभी-अभी:

बूचढखानों की जमीन पर खुलेंगें विकास के द्वार: सीएम योगी

image

Feb 9, 2018

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की गौ भक्ति से तो सभी लोग भली भांति परिचित ही है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होेंने बयान देते हुए कहा है कि हम उस जमीन पर विकास के द्वार खोलेंगें जिस जमीन पर प्रदेश सरकार बूचड़खाना खोलना चाहती थी

योगी ने विपक्षी सरकार पर वार करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में शामिल लोगों ने अपने विकास के लिए सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया था। विकास हमारी प्राथमिकता में है और हम इसको समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजनवा के हरदी गांव में राजकीय पॉलिटेक्निक के शिलान्यास के दौरान बात करते हुए कहा कि अगर पलायन रोकना है तो गांव का विकास जरूरी है, यही हम सबके स्वावलंबन का आधार बनेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 21 और 22 फरवरी को इंवेस्टर मीट हो रही है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बने हुए 10 माह अभी हुए हैं इस दौरान हमने जनता के लिए ढेरों योजनाएं शुरू की हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य को 18 माह की तय समयावधि पूरा करने कि बात कही है और साथ ही यह भी कहा कि एक समय था जब इसी जमीन पर सरकार के लोग बूचड़खाना खोल रहे थे, तो हमने इसका विरोध किया था। उनकी प्राथमिकता में बूचड़खाना था, हमारी में शिक्षा का मंदिर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पॉलिटेक्निक के लिए जमीन नहीं मिल रही थी हमने कहा कि और रुपया खर्च हो, आप लगाएं लेकिन पॉलिटेक्निक यहीं बनेगा। पिपराइच चीनी मिल, गोरखपुर फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स के साथ सहजनवा क्षेत्र के लिए भी हमने दर्जनों योजनाएं शुरू की हैं, यह योजनाएं आमजन के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी, साथ ही क्षेत्र की पहचान भी प्रदेश भर में फैलेगी।