Loading...
अभी-अभी:

बारिश से आफत:गोदावरी नदी फर्स्ट वार्निंग लेवल के पार, शबरी का भी बढ़ने लगा जलस्तर

image

Aug 10, 2022

 

कोण्टा शबरी नदी का बढ़ रहा जलस्तर देर रात से गोदावरी का भी जलस्तर  बढ़ता हुआ तेलंगाना आंध्रप्रदेश मौषम विभाग ने अगले दो दिनों तक का किया अलर्ट जारी। तेज आंधी तूफान के साथ हो सकती है अत्यधिक बारिश।गोदावरी का जल स्तर बढ़ने से कोण्टा को बन सकता है खतरा।गोदावरी का जल स्तर 49 फिट कोण्टा शबरी का जलस्तर 11 मिटर पहुंचा।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बी आर आंबेडकर ने सोमवार रात एक विज्ञप्ति में कहा कि गोदावरी में जल स्तर रात आठ बजे 8.45 लाख क्यूसेक बना हुआ है। बाढ़ का पहला चेतावनी संकेत मंगलवार सुबह तक जारी किया जा सकता है क्योंकि तेलंगाना की तरफ से पानी का बहाव तेज है।

सुकमा जिले के कोंटा में फिर से बाढ़ के हालात दिखने लगे हैं। पिछले महीने भी गोदावरी नदी के बैकवाटर के कारण शबरी नदी का जलस्तर बढ़ने से जहां कोंटा नगर का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा डूब गया था, वहीं फिर से वही स्थिति बनती दिख रही है। आंध्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में हो रही बारिश के कारण जहां मंगलवार की सुबह शबरी नदी का जलस्तर 12.300 मीटर तक पहुंच गया, वहीं तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर फर्स्ट वार्निंग लेवल को पार कर 43 फीट पर पहुंच गया है।

लेकिन छत्तीसगढ़ को आंध्र व तेलंगाना से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंटा से 2 किमी की दूरी पर स्थित वीरापुरम पुल के पास सड़क पर करीब ढाई फीट तक पानी भर गया। हालांकि अभी गाड़ियों की आवाजाही बंद नहीं हुई है। देर शाम तक वीरापुरम के पास से एनएच-30 में भरा पानी उतर चुका था ।