Aug 17, 2022
प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक बालोद जिले के दौरे पर है जहां संयुक्त सभागार में आवेदनों के निराकरण के लिए सभा लगाई गई आपको बता दें कि 1 साल में बालोद जिले से 21 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 9 मामलों नष्टीब्ध हो गए हैं तो वहीं 3 मामलों को रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है बाकी बचे अन्य मामलों में दोनों में से एक पक्ष की मौजूदगी नहीं होने के कारण मामले को लंबित रखा गया है दल्ली राजहरा की पार्षद ने भी महिला आयोग में आवेदन दिया था कि उन्हें क्रॉस वोटिंग के कारण प्रदेश भाजपा की ओर से पार्टी से बेदखल कर दिया है जिस पर महिला आयोग ने सुनवाई करते हुए अवमानना का मामला बताते हुए कोर्ट में जाने की नसीहत दी।
एक आवेदन जिसमें एक संविदा कर्मचारी को नौकरी से बेदखल कर दिया गया था जिस पर महिला आयोग की दखल के बाद उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र देने के लिए आदेशित किया गया तो वही संभावनाओं के आधार पर उसे पुनः संविदा पर नौकरी देने की बात भी कही दल्ली राजहरा की पार्षद ने भी महिला आयोग में आवेदन दिया था कि उन्हें क्रॉस वोटिंग के कारण प्रदेश भाजपा की ओर से पार्टी से बेदखल कर दिया गया है जिस पर महिला आयोग ने सुनवाई करते हुए