Aug 13, 2022
मरवाही में तीन हाथियों के दल का उत्पात लगातार जारी है पिछले एक सप्ताह से मरवाही रेंज के रूमगा और मटियाडांड़ के आसपास तीन हाथियों का दल विचरण कर रहा है वहीं तीनों हाथियों के दल ने बीती रात को मटियाडांड़ गांव में तीन घरों को तोड़ा और घर के भीतर रखे अनाज और फसल को चट कर गये वहीं करीब एक दर्जन किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया इधर वनकर्मियों की टीम लोगों को हाथियों के हमले से बचा रहे हैं वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़कर 75 साल की महिला को बचाया साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और लोगों को एलर्ट किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार हाथी दल घर को नुकसान पहुंचाने के बाद देर रात ही वापस कोरिया जिले की सीमा से लगे जंगलों में चला गया। वहीं मरवाही वन विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग की ओर से कोई खास एहतियात कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि ये दल वापस मरवाही सीमा से लगे गांव में आकर आतंक मचा सकते है, क्योंकि दल अब भी जंगलों में मौजूद है। इधर, मरवाही रेंज के करीब 10 से ज्यादा गांव हैं, जो हाथी प्रभावित रहे हैं और अब एक फिर हाथियों के दस्तक से दहशत में हैं।
पिछले एक सप्ताह से मरवाही रेंज के रूमगा और मटियाडांड़ के आसपास विचरण कर रहे तीन हाथियों के दल ने बीती रात को मटियाडांड़ गांव में तीन घरों को तोड़ा और घर के भीतर रखे अनाज और फसल को चट कर गये वहीं करीब एक दर्जन किसानों की फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया। वहीं एक बार फिर मरवाही रेंज की वनकर्मियों की बहादुरी देखने को मिली जहां अचानक आ पहुंचे हाथी के बाद जब एक 75 साल की महिला सोनकुंवर मकान के भीतर ही रह गयी थी जिसकी जानकारी वनकर्मियों को मिली तो उन्होने बहादुरी का परिचय देते हुये हाथी को खदेड़ा और बुजुर्ग महिला की जान बचाते हुये सुरक्षित बाहर निकाला।वहीं मरवाही में एसडीओ रेंजर सहित कई वनकर्मियों के पद रिक्त है जिसके चलते हाथी की सूचना और बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। हाथियों का यह दल मरवाही और पसान रेंज के बीच में ही लगातार विचरण कर रहा है और फिलहाल रूमगा गांव के पास मौजूद है जिनकी मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है और लोगों को एलर्ट किया जा रहा है।