Loading...

32 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

image

Aug 13, 2022

 

पेंड्रा में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 32 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है दोनों बोलेरो गाड़ी में गांजा लेकर ओडिशा से शहडोल जा रहे थे जिसका सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों अरविन्द सेन और अरूण पटेल को दबोच लिया और बोलेरो वाहन जब्त कर लिया।
इसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे कार सहित ग्राम तिलिर कर्मा के पास वाहन सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा।तलाशी के दौरान कार में लगभग 32 किलो गांजा बरामद किया गया। हिरासत में लिया गया व्यक्ति राम लखन पिता मिट्ठू राम, ग्राम बालक ,थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा का रहने वाला है। पदमा पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पेंड्रा में एक बार फिर गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुये उड़ीसा से षहडोल लेकर जा रहे गांजा तस्करों को गिरफतार किया है। ये दोनों तस्कर बोलेरो गाड़ी से गांजा लेकर षहडोल जा रहे है जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिस पर घेराबंदी करते हुये पुलिस ने गाड़ी को घेरकर रोका और जांच की तो इसमें 32 किलो गांजा मिला जिस पर पुलिस ने षहडोल के रहने वाले दोनों आरोपियों अरविन्द सेन और अरूण पटेल को गिरफतार करते हुये उनके पास से दो मोबाईल, 32 किलो गाँजा और बोलेरो वाहन जब्त कर रिमांड में जेल भेज दिया है।