Loading...

अन्तागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता सातिर चोर पुलिस के गिरफत में

image

Aug 19, 2022


अंतागढ में आए दिन चोरी हो रही है जिससे क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है और इस मामले से काफी लोग परेशान है अगस्त माह से चोरी की काफी वारगात सामने आते है और चोरों ने ग्राम सोड़े के पास बन रहे पुलिया से 40-50 लोहे एवं प्लाई के प्लेट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है। चोरी करने वाले तीन चोर को पकडा जब इनसे पूछताछ की तो अंतागढ इलाके में हुई अन्य चार चोरियों का भी खुलासा हुआ ।जिसमें चोरी किए सामान भी जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि तीनों आदतन चोर है और कई बार जेल जा चुके हैं साथ ही पिकअप वाहन,मोटर साइकिल बरामद की। अन्तागढ़ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ते मामला को देखते हुए थाना प्रभारी अन्तागढ़ रौशन कौशिक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कहा सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर तीन पेशेवर को सतीर चोरें को गिरफ्तार कर छानबीन किया पिछले कई गंभीर अपराधों में जेल जाने की बात सामने आई वही पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से  नगद 4000 रूपये आरोपियों ने अपना नाम पुनीत राम पिस्दा निवासी देवरी थाना डौण्डीलोहारा, राजेन्द्र मण्डावी निवासी जुनागावड़े गांव थाना सिकसोड़ और बीरेन्द्र नेताम निवासी संजयपारा भानुप्रतापपुर बताया।अंतागढ़ में  पुलिस ने तीन पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है... चोरों ने सोड़े गांव के पास बन रहे पुलिया से 40-50 लोहे और प्लाई से बने प्लेट की चोरी की थी पुलिस ने आरोपियों से 4 हजार नगद और लोहे के प्लेट जब्त की है साथ ही चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन एक मोटर साइकिल बरामद की हैपुलिस ने बताया कि तीनों आदतन चोर हैं और कई बार जेल जा चुके हैं।


किशोर मंडल निवासी कापसी ने अन्तागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम सोड़े के पास बन रहे पुलिया से 40-50 लोहे एवं प्लाई के प्लेट को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है। रिपोर्ट पर अन्तागढ़ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया,थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ते मामला को देखते हुए थाना प्रभारी अन्तागढ़ रौशन कौशिक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 
सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर तीन पेशेवर सतीर चोरों को गिरफ्तार कर छान बीन किया जिसमे पिछले कई गंभीर अपराधो में जेल जाने की बात सामने आई, वही पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से  नगद 4000 रूपये, चोरी में इस्तेमाल किए महिन्द्रा पिकअप वाहन एक मोटर सायकल, लोहे का हुक 04 नग बरामद किया गया है।