Loading...
अभी-अभी:

CHHATISGARH NEWS: राजधानी को मिलेगा नया कन्‍वेंशन हॉल, 5 हजार लोगों के बैठने की है क्षमता

image

Feb 21, 2024

Raipur: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज नगर निगम का बजट पेश होगा,बताया जा रहा है की 2024-25 का बजट 1,800 करोड़ से अधिक का होने वाला है। इस बजट में लोगों को प्रशिक्षित करने के साथ रोजगार देने से लेकर लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष प्रविधान किया जा रहा है, बता दें कि इस बार बजट के में शहर को कुछ खास सौगातें के मिलने की भीं उम्मीदें हैं।

कला संगीत और संस्‍कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में पहली बार कन्‍वेंशन हॉल तैयार किया जाएगा, हॉल के लिए टिकरापारा में जगह भी तय की गई है।वहीँ इस कन्‍वेंशन हॉल में 5000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है वहीं लगभग 7 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया जा रहा है।बता दें कि युवाओं के लिए वर्ल्‍ड स्किल सेंटर भी बनाने का प्‍लान बजट में लाया जा रहा है।यहां युवाओं को गाइडेंस के लिए विशेषज्ञों और एक्‍सपर्ट्स के लेक्‍चर आयोजित किए जाएंगे, वहीँ UPSC, CGPSC समेत अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा|