Oct 30, 2025
कोर्ट का झटका: चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ी, 1000 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोप
छत्तीसगढ़ के सैकड़ों करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रायपुर की एक विशेष ईडी अदालत ने 29 अक्टूबर को उनकी न्यायिक हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ा दी है . चैतन्य बघेल 18 जुलाई, 2025 को गिरफ्तारी के बाद से लगातार जेल में हैं और उनकी एक जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है .
आरोपों का सामना
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। एजेंसी का दावा है कि उन्होंने लगभग 16 करोड़ 70 लाख रुपये की अवैध कमाई को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया . आरोप है कि उन्होंने नकद भुगतान, फर्जी बैंक एंट्री और फर्जी फ्लैट खरीदी जैसे तरीकों से इस धन को सफेद किया . ईडी यह भी दावा करती है कि चैतन्य बघेल ने घोटाले से जुड़े 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि को हैंडल किया .
जांच जारी, अगली तारीख 12 नवंबर
अदालत ने यह फैसला इस आधार पर दिया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और कई वित्तीय लेन-देन की अभी जांच शेष है . ईडी अब इस मामले में रियल एस्टेट लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों और बैंक ट्रांजैक्शनों की गहन पड़ताल कर रही है। अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी, जब चैतन्य बघेल को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा .








