Loading...
अभी-अभी:

कॉफी हाउस में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से खतरनाक विस्फोट

image

May 21, 2019

ओम शर्मा : आज सुबह पांच बजे सर्किट हाउस के कॉफी हाउस में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से खतरनाक विस्फोट हुआ है सर्किट हाउस के किचन में ये हादसा हुआ है। इस घटना से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। विस्फोट की धमाके की गूंज से गृह मंत्री के बंगले के संतरी और जवान भी हड़बड़ा गए। सर्किट हाउस के आसपास स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री के बंगले हैं। सर्किट हाउस में वीआईपी मूवमेंट लगातार होता है।

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची
बता दें कि धमाके की आवाज सुनकर सिविल लाइन पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस और डायल 112 की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी भी तरह से कोई घायल नहीं हुआ है। तो वहीं कॉफी हाउस संचालक डीप फ्रीजर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बता रहा है लेकिन आसपड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ये भयाभय विस्फोट सिंलेंडर फटने से ही हुआ है। जिसको छिपाने की कोशिश कॉफी हाउस संचालक कर रहा है। जबकि सिलेंडर फटने के बाद सिलेंडर को पीछे फेंक दिया गया है।

कॉन्फ्रेंस हॉल के सीसे टूटे
जिस तरह से किचन की फॉल सीलिंग उखड़ी है और किचन के साथ साथ सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल की सीसे टूटे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि एक बड़ा विस्फोट हुआ था। हालांकि इस बात को छुपाने की कोशिश कॉफी हाउस के द्वारा की जा रही है। सिलेंडर फटने की बात को नकारते हुए कॉफी हाउस संचालक का कहना है कि सिलेंडर नही फटा था बल्कि डीप फ्रीजर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी थी। उसके बाजू में नारियल रखा था जिससे आग भड़क गई थी। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ डीप फ्रीजर खराब हुआ है। हमारे पास फायर सिस्टम भी है उससे आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन उससे मदद नहीं मिल रही थी। जिसके बाद सिविल लाइन सूचना दी गयी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आयी और आग पर काबू पाया गया है।

एएसपी के मुताबिक
इधर घटनास्थल पर निरीक्षण करने गए एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि अभी मेरे और सिविल लाइन टीआई द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसमे कैंटीन का काम है यहां पर एक बहुत बड़ा डीप फ्रीजर था। इसकी वायरिंग लूज थी। गर्मी की वजह से ब्लास्ट हुआ उसके पास में ही नारियल के काफी टुकड़े थे उसमें आग लगी और आग लगने से साइड के कांच टूटे है। उन्होंने कहा कि इसमें हम एक्सपर्ट से भी जांच कराएंगे और जांच में जो बात सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सिविल लाइन में आगजनी दर्ज किया गया है।