Loading...
अभी-अभी:

अब अपराध होने पर साइबर सेल के जरिए तुरंत होगी कार्रवाई

image

Jul 26, 2019

सत्या राजपूत : क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल गठित कर काम करने पर डीजीपी ने नाराजगी जाहिर की है। अब इस मामले में रायपुर एसपी आरिफ शेख का कहना है कि क्राइम ब्रांच या कोई भी स्पेशल टीम अब नहीं चलेगा, सिर्फ़ साइबर सेल ही काम करेगा। साइबर सेल का उपयोग टेक्निकल गाइडेंस, कॉल डिटेल आदि के लिए उपयोग किया जाएगा। 

बता दें कि पहले कोई भी गंभीर अपराध के लिए क्राइम ब्रांच का उपयोग किया जा रहा था। अब जो आदेश मिला उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि बताया क्राइम ब्रांच का एक पूरा सेटअप था, उसके साथ ही मिलकर साइबर टीम थी, जो मिलकर काम करती थी। अब अपराध होने पर साइबर सेल के जरिए तुरंत कार्रवाई हो रही है इसीलिए क्राइम ब्रांच की या स्पेशल टीम की जरुरत नहीं है।