Loading...
अभी-अभी:

आयकर विभाग की चेतावनी, अगले महीने से छापेमारी की कार्रवाई में आयेगी तेजी

image

Jan 17, 2017

रायपुर। टैक्स जमा नहीं करने वाले लोगों को इनकम टैक्स विभाग ने फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने इशारा किया है कि अगले महीने से छापेमारी की कार्रवाई में और तेजी आयेगी। इनकम टैक्स विभाग के चीफ प्रिंसपल कमिश्नर इबरार अहमद और चीफ कमिश्नर केसी घुमारिया ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा रकम नोटबंदी के बाद खातों में जमा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। यही नहीं कॉपरेटिव बैंकों में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई की जायेगी। 

घुमारिया ने कहा कि पिछले साल इनकम टैक्स विभाग का बजट का लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष में 1524 करोड़ रुपये था। जो इस साल बढ़ाकर 1793 करोड़ रुपये कर दिया गया है। घुमारिया ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 10 सर्वे किया गया था.. जिसमें 6 करोड़ 4 लाख था ... जबकि इस साल 63 सर्वे कराये गये हैं.. जिसमें 343 करोड़ रुपये सरेंडर किये गये हैं.. वहीं 120 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा इनकम हुआ है, जिसमें से 24 करोड़ अभी तक आ चुका है। पर्सनल इनकम टैक्स पिछले साल से करीब ज्यादा 250 करोड़ रुपये ज्यादा खाते में जमा हुए हैं। घुमारिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष में टोटल टारगेट 4200 है..अभी तक 1800 करोड़ हांसिल कर लिया गया है। - इबरार अहमल, चीफ प्रिसंपल कमिश्नर