Loading...
अभी-अभी:

RSS प्रचारक मारपीट मामले में एएसपी की जमानत याचिका खारिज

image

Jan 17, 2017

जबलपुर। बालाघाट आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव के साथ मारपीट करने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने एएसपी  राजेश शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि वो नियमित जमानत के लिए सक्षम न्यायालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करे। हाईकोर्ट ने आग्रिम जमानत के लिए लगाए गए आवेदन को वापस ले लिया है हालांकि एक अन्य मामले में असाटी नाम के एक युवक के साथ मारपीट में इन्हे जमानत मिली है फिर भी इन्हे सक्षम न्यायालय में अपनी-अपनी गिरफ्तारी देनी होगी। जानकारी के मुताबिक, करीब दो माह पहले बालाघाट के आर एस एस प्रचारक सुरेश यादव के साथ बालाघाट एएसपी राजेश शर्मा सहित थाना प्रभारी और कई पुलिस ने मारपीट कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। - पुरुषेन्द्र कौरव, अतिरिक्त महाधिवक्ता