Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में ऑनलाईन बैंकिग सिस्टम में गड़बड़ी उजागर, पैसे निकालने पर खाते से हो रही बैलेंस में कटौती

image

Dec 14, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : सरकार वैसे तो ऑनलाइन बैकिंग पर जोर दे रही है और ऑनलाइन बैकिंग आज के समय की मांग भी है, मगर ऑनलाइन बैकिंग में एक छोटी सी गलत बहुत भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले में देखने को मिला। जब यस बैंक से जुड़े बैंक मित्रो को पता चला कि पे नियर बाय ऐप से पैसे निकालने पर खाते से बैलेंस कटौती नही हो रहा है। 

बता दें कि, देवभोग ग्रामीण इलाके के कैंटपदर, बरकानी, घुमरगुडा, सीनापाली, भरुवामुडा मुरमुडा सहित एक दर्जन गांव के बैंक मित्रों ने पहले तो अपने और अपने परिजनों के खातों से लाखों रुपये निकाले और उसके बाद ग्रामीणों के भी पैसे निकालने शुरू कर दिए। देखते ही देखते रिटलरों के घर के बाहर पैसा निकालने वालों की लंबी कतारें लग गयी। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रिटलरो का ये खेल चलता रहा और इस दौरान उन्होंने लाखों रुपये एप के जरिये ट्रांसफर कर दिए, देर रात जैसे ही कंपनी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने तत्काल अपने रिटलरो के आईडी ब्लॉक कर दिए। इसके साथ ही उन्हें रकम उपभोक्ताओं को नही देने के निर्देश दिए हैं। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अकेले देवभोग क्षेत्र में ही रिटेलर 20 लाख से ज्यादा की रकम बांट चुके थे।

इस मामले में कंपनी की तरफ से तो अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर ऐसी जानकारियां मिल रही है कि छत्तीसगढ़ में कई जगह इस तरह बड़ी मात्रा में रकम निकाली गई है। दरअसल ये पूरा मामला उस समय शुरु हुआ जब लोगों के बीच एक अफवाह फैली की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेशों में जमा कालाधान वापिस ले आये है। और उसे जनता में बांट रहे है, ये रकम केवल पे नियर बाय ऐप के जरिए ही निकाली जा सकती है, खबर मिलते ही लोगों ने ग्रामीण ईलाके में पे नियर बाय ऐप के जरिए यस के बैंक से जुडे बैंक मित्रो की और दौड लगाना शुरु कर दिया और देखते ही देखते लाखों रुपये निकाल लिये गये। इस पूरे मामले में राहत की बात ये रही कि बैंक मित्रों को केवल छोटी रकम निकालने की ही छुट थी इसलिए कोई बडा ट्रांजक्शन नहीं हुआ।