Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, पदस्थ डॉक्टर भी ठीक से नहीं कर रहे ड्यूटी

image

May 7, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पुरी तरह दम तोड़ चुकी है, जिला अस्पताल भी इससे अछूता नहीं है, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी तो है ही मगर जो डॉक्टर पदस्थ है वे भी अपनी डयूटी ठीक से नही कर रहे है।

रायपुर कमिश्नर, जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी डॉक्टरों की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ा। जिला अस्पताल महज रिफर सेंटर बनकर रह गया है, जिसका खामियाजा यहॉ पहुंचने वाले मरीजों को भुगतना पडता है।

कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने एक बार फिर जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद शुरु की है, सीएचएमओ एसके बंजारे ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और इस दौरान नदारद पाये गये 6 डॉक्टर और 10 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के अलावा नोटिस जारी किया है, सीएमएचओ को उम्मीद है कि लगातार कार्यवाही से जिला अस्पताल की व्यवस्था जरुर सुधरेगी।