Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर के उपचार से महिला की बिगड़ी सेहत, परिजनों ने लगाए आरोप

image

Jan 25, 2018

**धमतरी।** जिले में डॉक्टर के उपचार से एक महिला की सेहत बिगड़ने का मामला सामने आया है, वहीं पीड़ित महिला की हालात को देखते हुए परिजनों ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर गलत तरीके से उपचार करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। **क्या है पूरा मामला...** दरअसल 11 जनवरी को धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड के पास एक क्लीनिक में महिला हाथ पैर में दर्द की समस्या लेकर गई थी। और इस दौरान डॉक्टर ने कमर के नीचे इंजेक्शन लगाया,बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने के बाद असहनीय दर्द हुआ और महिला चलने लायक नहीं रही। वहीं अधिक दर्द होने की जानकारी महिला ने डॉक्टर को दी, तो डाॅक्टर ने कुछ समय बाद ठीक होने की बात कहते हुए घर भेज दिया। परिजनों की मानें तो इंजेक्शन लगने के एक सप्ताह बाद जब अपनी बेटी के यहां गई, तब बेटी ने खून का थक्का जमने की जानकारी दी, इसके बाद इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर को बुलाकर फिर से घाव दिखाया, तो उसने ठीक होने का आश्वासन दिया, लेकिन एक दो दिन बाद महिला दर्द को सहन न कर पाई, और घर में रात को गश खाकर गिर गई।वहीं हालत बिगड़ता देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल उपचार कराने ले गए इसके बाद इसके बेहतर इलाज के लिए महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन गलत तरीके से महिला के कमर पर इंजेक्शन लगाकर बीमार करने वाले डॉक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कर रहे हैं।घटना के बाद ऐसे में स्वास्थ्य महकमें की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठना लाजमी है।