Loading...
अभी-अभी:

स्कूलों में ICT योजना का बंटाधार

image

Jul 28, 2017

गरियाबंद : जिले में शिक्षा विभाग की आईसीटी योजना का बंटाधार हो गया हैं। योजना सिर्फ कागजों में संचालित हो रही हैं। जमीनी हकीकत में योजना पूरी तरह ठप हो चुकी हैं। योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा हैं। 2008 में शुरू हुई ये योजना अब जिले के किसी भी स्कूल में संचालित नहीं हो रही हैं। जबकि जिले के 69 हाई और हायर सेंकडरी स्कूल में ये योजना शुरू की गई थी, ताकि बच्चों को कंपयूटर की शिक्षा दी जा सके।

सही ढंग से सेटअप नहीं होने के कारण आज ये योजना बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने योजना के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। मगर योजना के सेटअप की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती समय में तो कंप्यूटर शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत योजना को शुरू किया गया था, उसके बाद शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते ये योजना ठप हो गई। सभी स्कूल को मिले 10-10 कंप्यूटर अब चालू हालत में भी नहीं हैं। जिले में योजना की हालत को देखते हुए ऐसा लगता हैं कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने का सरकार का सपना अधूरा रह गया हैं।