Loading...
अभी-अभी:

खरसिया में रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन, CM साय ने पूरी की जनता की बरसों पुरानी मांग

image

Sep 5, 2025

खरसिया में रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन, CM साय ने पूरी की जनता की बरसों पुरानी मांग

खरसिया के लिए ऐतिहासिक दिन-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरसिया में रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी की। इस ब्रिज से 50 हजार से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। रायगढ़ दौरे पर पहुंचे CM ने ग्राम कछार में 38 करोड़ की लागत से बनने वाले एनीकट का भी शिलान्यास किया और अटल परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के तहत 70 लाख हितग्राहियों को 647 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

विकास और सुशासन का वादा

CM साय ने कहा कि खरसिया उनका घर है, जहां से उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजा गया। उन्होंने अटल विकास पत्र के तहत नगरीय विकास के वादे पूरे करने का भरोसा दिलाया। साथ ही, नई उद्योग नीति के तहत निवेशकों को प्रोत्साहन और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की बात कही। बिहार चुनाव पर उन्होंने विश्वास जताया कि BJP की सरकार बनेगी।

Report By:
Monika