Loading...
अभी-अभी:

जीजा ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही साली को उतारा मौत के घाट

image

May 17, 2019

रवि गोयल : जांजगीर चाँपा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, दौलत के लालच में एक जीजा ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही साली को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया, पुलिस ने मामले में शामिल जीजा भतीजा सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस मामले में कर रही पतासाजी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को मृतिका की बहन ने थाने में आकर उसकी छोटी बहन नीतू मित्तल के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में पतासाजी कर रही थी इसी दौरान मृतिका के पड़ोस में रहने वाले सुदीप मित्तल से पूछताछ की,पूछताछ में सुदीप ने मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि, नीतू मित्तल को उसके ही जीजा पुरषोत्तम मित्तल और उसके भतीजे लक्की मित्तल ने मिलकर उसकी हत्या की है, और इस सारी घटनाक्रम का वो खुद साक्षी है।

आरोपियों ने दर्दनाक घटना को दिया अंजाम
सुदीप के बयान के बाद पुलिस के होश उड़ गए और मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जीजा पुरषोत्तम मित्तल और भतीजा लक्की मित्तल को थाने में तलब किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले तो मामले से अनजान बनते रहे मगर कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि मृतिका नीतू मित्तल जो कि दिमागी रूप से कमजोर है उसकी मौत के बाद लाखों की संपत्ति उन्हें मिल सकती थी जिसके लिए उन्होंने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। 

गला दबाकर की हत्या
आरोपियों ने नीतू मित्तल को उनके बंद पड़े क्रेशर में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिया। वहीं लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने सुदीप मित्तल और छोटू पठान की मदद ली और पैसे का लालच देकर लाश को सुनसान जगह में फेंकवाकर लाश को जलवा दिया।

पुलिस के मुताबिक
पुलिस का कहना है कि सारी घटना के बाद आरोपी सुदीप मित्तल अंदर ही अंदर घुट रहा था और परेशान था। इसीलिए उसने सारी घटना पुलिस को बता दी। आरोपी सुदीप की निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका के शरीर के कुछ अवशेष बरामद किया है साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किया है। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले पुरषोत्तम मित्तल,लक्की मित्तल एवं सहयोगी सुदीप मित्तल ओर छोटू पठान को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।