Oct 17, 2019
मनोज यादव : पसान को तहसील बनाए जाने की घोषणा के बाद पहली बार पसान पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का क्षेत्रवासियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अल्प प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री गांधी विचार पदयात्रा में शामिल हुए फिर मंचीय कार्यक्रम के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया साथ ही आगामी पंचायती चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील भी की।
कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की करी अपील
पसान को तहसील का दर्जा मिल गया हैं लेकिन क्या यह क्षेत्र पेंड्रा जिला में शामिल होगा या नहीं इस पर संशय की स्थिती अब भी कायम है। हालांकि इसका फैसला राजस्व मंत्री ने पसान वासियों पर ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है,कि पसान वासी चाहे तो पेंड्रा का हिस्सा बन सकते हैं या फिर कोरबा मेें रहना चाहे तो कोरबा में रह सकते हैं। पेंड्रा के प्रवास पर निकले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कुछ समय के लिए पसान में भी रुके। इस दौरान उन्होंने गांधी विचार पद यात्रा में भी हिस्सा लिया और क्षेत्र की जनता को महात्मा गांधी के आदर्शों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कांग्रेसियों ने राजस्व मंत्री का जमकर स्वागत किया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने पसान वासियों को प्रदेश सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
पेंड्रा को जिला बनाने में हो रही लेटलतीफी
मीडिया से चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री ने कई सवालों के जवाब दिए। पेंड्रा को जिला बनाने में हो रही लेटलतीफी के सवाल में उन्होंने कहा है,कि पेंड्रा को जिला बनाने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। दावा आपत्ती के निराकरण को लेकर जिला बनाने की प्रक्रिया में देरी हो रही है। गेवरा-पेंड्रा रोड रेल लाईन के विस्तार में हो रही देरी को लेकर भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,कि पर्यावरणी स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण काम रुका हुआ था जो अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद
अल्प प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष उषा तिवारी,ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।